कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के गांव सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर गोलबंद होकर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी है। सेंदुरिया बुजुर्ग निवासी रामबचन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पिछले 29 अप्रैल को घोठे पर था। इस दौरान पड़ोस के मनोहर, निकेत सहित 6 लोग गोल बनाकर हॉकी और रॉड से मारने लगे। शोर सुनकर पीड़ित का बेटा अवधेश पहुंचा तो आरोपी उसे भी घेर लिए और लाठी व डंडे से मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। आरोप है कि जब घर में भागा तो आरोपी घर में घुसकर मारपीट किए। शोर सुनकर गांव के लोग बीच बचाव में दौड़े तो अधमरा समझ भाग निकले। गांव के लोगों की मदद से पीड़ित का उपचार सीएचसी फाजिलनगर में कराया गया। वहां से मेडिकल कालेज के लिए रेफर...