कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कैथन का पुरवा मजरा केन गांव की रानी देवी पत्नी लवकुश ने बताया कि पड़ोसी दो युवकों ने उसका जीना मुहाल कर रखा है। वह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता की मानें तो बुधवार की शाम भी आरोपियों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़िता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत अजुहा चौकी पुलिस से की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...