बागपत, नवम्बर 13 -- कस्बे में पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला ने परिवार सहित घर छोड़ दिया है। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बे में एक श्रमिक परिवार रहता है। श्रमिक की पत्नी का कहना है कि रोजगार न होने के कारण उसका पति मंदिरों में सनातन भजनों का गुणगान करता है। वह वहां खिलौने बेचकर परिवार का पालन पोषण करती है। पड़ोसी उनके इस कार्य का विरोध कर उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका शोषण कर रहे हैं। इसलिए वे घर छोड़ने पर विवश हुए हैं।दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि महिला और उसके परिजनों का कोई भी शोषण नहीं कर रहा है। महिला और उसका पति उन पर झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं।प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए वे घर छोड़ने का ड्रामा रच रहे हैं। उन्होंने कोतवाली में उनकी शि...