जौनपुर, दिसम्बर 2 -- मड़ियाहूं। कोतवाली क्षेत्र के सराय कालिदास गांव निवासी रामानुज यादव ने रविवार को अपने पड़ोसियों सुजीत, अजीत, सुनील यादव और संदीप यादव पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर में कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी आए दिन गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इससे परिवार भयभीत है। मामले की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...