प्रयागराज, जून 16 -- मीरापुर में युवक और उसके साले को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। पीड़ित ने अतरसुइया थाने में अमन, पृथ्वीपाल, लालचंद्र, डॉक्टर, विकास और करन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मीरापुर निवासी कृष्ण निषाद ने पुलिस को बताया कि 14 जून को उनका साला घर आया हुआ था। पड़ोस के ही उक्त लोगों ने शिवम से गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...