कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की कुंती देवी पत्नी स्व. रामलखन मौर्य ने बताया कि इन दिनों वह अपने मकान का निर्माण करा रही है। पीड़िता की मानें तो मंगलवार की शाम बारजा निकाले जाने के दौरान पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी कमलेश, विमलेश, दोनों की पत्नी और मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि घायल वृद्धा का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...