कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 अप्रैल की रात पड़ोसियों ने घर में घुसकर अकारण वृद्धा की पिटाई की। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी दो बहुओं के कपड़े फाड़ डाले। उनको निर्वस्त्र करके पीटा। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज क्षेत्र की महिला ने बताया कि 21 अप्रैल की रात वह घर पर अपनी दो बहुओं के साथ थी। परिवार के पुरुष बाहर थे। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी तीन युवक दीवार फांदकर भीतर घुस आए। इन्होंने अकारण गाली-गलौज करते हुए पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। उसकी दोनों बहुएं बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ डाले। इसके बाद निर्वस्त्र हालत में पीटा। पीड़िता ने बाहर भागकर शोर मचाया और पास-पड़ोस के लोग जुटे तो हमलावर धमकी देते...