गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव में खेत से घर आ रहे व्यक्ति के साथ पड़ोसियों ने लाठी डंडे और हथौड़े से मारपीट की। आरोप है कि शोर सुनकर पिता को बचाने मौके पर पहुंचे पुत्र के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव निवासी अशोक त्यागी एक दिसंबर करीब साढे चार बजे खेत से घर जा रहे थे। उनके पुत्र आकाश त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले कृष्ण, आयू, सुमन, कमलेश ने घर के सामने पिता को रोक लिया। आरोप है कि चारों ने पिता के साथ लाठी डंडे व हथौड़े के साथ मारपीट की। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे...