कौशाम्बी, अगस्त 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के चंदीपुर परसरा निवासी ज्ञानबाबू पुत्र सम्मारे ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम से स्थानीय चौराहा गया था। वहां पड़ोसी विजय, उसके भाई अजय व गुंडा और उसका भाई रवि मिल गए। इन सभी ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के शिवलाल को भी पीटा। इसी तरह इसी क्षेत्र के रूप नारायणपुर सैलाबी निवासी गोपाल जी ने बताया कि शुक्रवार को पड़ोसी रामबाबू की पत्नी और बहन ने मिलकर उसकी बेटी की पिटाई की। दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों की मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...