कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव की प्रतिमा देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य कहीं बाहर थे। इस दौरान पड़ोसी शिवबहादुर उर्फ मुन्ना पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बेटे सूरजकुंड व हिमांशु के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़िता को उसके घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा नहीं उखाड़ने पर जानलेवा धमकी भी दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...