मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- मुगलपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर गाली गलौज के बाद पड़ोसियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मुगलपुरा के मोहल्ला जामा मस्जिद गेट नंबर 2 वाली गली निवासी मोहम्मद नोमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान पड़ोसी गुलफाम उर्फ इमरान और फुरकान उसके पास आए और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित के अनुसार गाली देने से मना करने पर आरोपी गुलफाम उर्फ इमरान ने धारदार हथियार से उसके पेट पर हमला कर दिया। नोमान ने बचने के लिए दाहिने हाथ से हथियार को पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसे बचाया। इस दौरान ...