कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत से मवेशियों के लिए चारा काटकर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी बच्चा सिंह मिल गया और अकारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे बाबू जी, भाई दयाशंकर व भैयालाल के साथ मिलकर पिटाई की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो जान बची। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...