गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में पड़ोसियों ने युवक और उसके भाई का सिर फोड़ दिया। बचाव करने आई महिलाओं से भी मारपीट कर कुंडल और चेन छीन ली। शनिवार रात की घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माता कॉलोनी निवासी प्रमिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अमित सिंह,भीम सिंह और इनके चार साथी कार से रात साढ़े 10 बजे गली में पहुंचे। आरोप है कि सभी नशे में थे और उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उनके और जेठ के बेटे के सिर पर भारी वस्तु से वार कर लहूलुहान कर दिया। वह बचाव करने पहुंचीं तो उनसे भी मारपीट की और चेन और कुंडल छीनकर आरोपी फरार हो गए। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। घायलों का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी...