कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के बाजापुर गांव की अमीना ने बताया कि उसकी शादी मंझनपुर के नया नगर द्वितीय मोहल्ले में हुई है। हालांकि, वह पति ताहिर हुसैन के साथ ज्यादातर मायके में ही रहती है। पीड़िता की मानें तो 23 नवंबर की शाम वह एसआईआर फॉर्म भरवाने ससुराल गई थी। वहां पड़ोस के रहने वाले सगे भाई सेबू, सब्बू व सब्बू की बेटी वासिफा ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे पति को भी पीटा। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...