कौशाम्बी, फरवरी 24 -- कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर (कुम्हारन टोला) गांव की रानी देवी पत्नी रामराज ने बताया कि शनिवार शाम पड़ोसी पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी खुशबू व खुशी को भी पीटा। आरोप है कि विपक्षियों ने रविवार की सुबह फिर से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई की। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि आरोपी बृजेश यादव, नेत्ते यादव, ननका यादव व शीलू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल मां-बेटियों का मेडिकल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...