कौशाम्बी, अगस्त 5 -- पानी बहाने की बात को लेकर सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने एक महिला की पिटाई की। उसकी बेटियों से अभद्रता की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के रेही निवासी राजू कोरी की पत्नी विमला देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि पड़ोसी कुलदीप ने उसके मकान की दीवार के बगल में गड्ढ़ा खोद दिया है। गड्ढ़े में बारिश व उसके घर का पानी भर जाता है, जो रिसकर भूसे वाले कमरे तक पहुंचता है। इससे भूसा खराब हो रहा है। पीड़िता की मानें तो सोमवार की सुबह इस बात का उलाहना देने पर विपक्षी कुलदीप गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने भाई लालमन व पिता बहादुर के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बेटियों ने भी अभद्रता की। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल ...