कौशाम्बी, फरवरी 21 -- करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव की तहसीन बेगम पत्नी शकील अहमद का आरोप है कि 19 फरवरी की शाम पड़ोस की महिला झूठे आरोप लगाकर गाली-गलौज कर रही थी। विरोध करने पर अपने परिवार के दो युवकों के साथ मिलकर उसने पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। शुक्रवार को पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से करके कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...