बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली के कालका चौराहा बबेरू रोड में मंगलवार को शाम पड़ोसी चार लोगों ने भाई-बहन समेत तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। लहूलुहान हालत में तीनों कोतवाली गए और तहरीर दी। पुलिस ने जीजा-साले समेत चार के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कालका चौराहे निवासी 32 वर्षीय मोनी पत्नी छंगा कपड़िया मंगलवार को शाम साढ़े तीन बजेअपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी सुनील आया और बिना किसी बात गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। भाई बाली तथा भाई रेशमा बचाने दौड़ तो सुनील की पत्नी सपना, बहनोई रोहित व उनकी पत्नी सुमन हाथ में लाठी-डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। मारपीट में मोनी, बाली और रेशमा के सिर फट गए और शरीर में कई गंभीर चोटें होने से लहूलुहान हो गए। मोहल...