बदायूं, दिसम्बर 13 -- अलापुर। कस्बा क्षेत्र के उत्तम नगर में पारिवारिक विवाद को लेकर हुए हमले में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र रूपकिशोर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदीप ने बताया कि उनकी मौसी सीमा की शादी की बात चल रही थी, जिसमें पड़ोसी शिवम पुत्र राधेश्याम लगातार आपत्तिजनक आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहा था। इसको लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी और मामला आपसी सहमति से निपटा दिया गया था। 27 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे शिवम, मुकेश, रामचहेती और देववती उनके घर पहुंचे और पिता रूपकिशोर व भाई रिंकेश के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने लात-घूसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रिंके...