कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- नशेड़ी ने भाई संग मिलकर शनिवार की शाम पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की पिटाई की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। करारी थाना क्षेत्र के नेवारी निवासी रोजन ने बताया कि शनिवार की शाम उसकी बेटी जीनत घर के समीप लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। इस दौरान पड़ोसी बाबूराम का बेटा नशे में धुत होकर आया और बेटी से अभद्रता करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने अपने भाई रामनेवाज के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसे व उसके बेटे नाहिद को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...