कौशाम्बी, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के ओसा चौराहा निवासी रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसके चौराहे पर ही दो मकान बने हुए हैं। एक मकान का कुछ हिस्सा राम वन गमन के निर्माण में टूट गया है। पीड़ित की मानें तो टूटे हुए मकान की गुरुवार सुबह वह ईंटें इकट्ठा कर रहा था। तभी पड़ोसी सौरभ अपने भाई छोटू उर्फ शुभम व अपनी मां के साथ आकर ईंट समेटने से मना करने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता महेश्वर प्रसाद कुशवाहा को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह पिता-पुत्र की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...