लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। मानसनगर में पड़ोसियों ने रंजिश के चलते दम्पति के साथ मारपीट की। विरोध करने पर वृद्ध को छत से फेंक दिया। यह आरोप लगाते हुए दम्पति की बेटी ने कृष्णानगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। मानसनगर निवासी शीतल के मुताबिक पिता बृजेश शुक्ल को पड़ोसी पिंटू और उसकी पत्नी रानी काफी दिन से परेशान कर रहा है। रविवार रात करीब 11.45 बजे पिंटू ने अकारण बृजेश शुक्ला के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर बृजेश की पत्नी को भी पीटा गया। इसके बाद आरोपितों ने वृद्ध को छत से फेंक दिया। गम्भीर रूप से घायल बृजेश को परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शीतल के मुताबिक पिता को गम्भीर चोट लगी है। वहीं, शीतल ने कृष्णानगर कोतवाली में पिंटू, रानी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...