नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-121 में पार्किंग के विवाद में पड़ोसियों ने ससुर और बहू से झगड़ा कर लिया। आरोपियों ने विवाद बढ़ने पर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने फेज-3 थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता स्वेता यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मंगलवार को अपनी कार पार्किंग में खड़ी की थी। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले मुकेश गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता और साजिद खान आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर स्वेता और उनके ससुर प्रमोद कुमार से अभद्रता की। दोनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। आरोपी धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकेश, प्रियांशु और साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...