फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डबुआ कॉलोनी स्थित 33 फुट रोड पर सोमवार देर रात आमने-समने रह रहे पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर जमकर ईट-पत्थर बरसाए। इसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति को चोट आई है। इस दौरान फायरिंग होने की बात भी सामने आ रही है। दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर डबुआ थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी के 33 फुट रोड पर नीरज पांडे और राजेश उर्फ करेली आमने सामने रहते हैं। दोनों के बेटों में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। नीरज कुमार पांडे का आरोप है कि रात करीब 1:30 बजे राजेश उर्फ करेली का बेटा शरद उर्फ चिल्लू अपने दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा और सभी ईंट-पत्थर फेंकने लगे। साथ ही लाठी-डंडों से भी हमला कर दिया। इसमें उनके बड़े भाई पंकज पांडे को चोट लगी है और उन्हें नजदीक के अस्पताल में...