देहरादून, अक्टूबर 29 -- हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक दिव्यांग व्यक्ति और उसके परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने सरिया, चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिव्यांग को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग इब्राहिमपुर निवासी सलमान पुत्र इमरान ने शिकायत कर बताया कि उनके घर के पास रहने वाला आजाद उर्फ मोनू पुत्र खलील आय दिन उनके और उनके परिवार के सदस्यों से गाली-गलौज करता है। सलमान ने आरोप लगाया कि बीते 23 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे मोनू अपने पिता खलील और बहन समरजहा के साथ उनके घर पर आ धमका और तीनों ने सरिया, चाकू और लाठी-डंडों से उन पर हमला ...