कौशाम्बी, जून 3 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दीवर कोतारी गांव की शकीला बानो ने बताया कि 31 मई की शाम उसके पति मुन्ने बाबू व भाई मो. हासिम निवासी म्योहर थाना करारी घर के पास बैठे थे। तभी विपक्षी पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता की मानें तो हमलावरों ने बीच-बचाव करने पर उसे भी घर में घुसकर पीट। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह कुनबे की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि आरोपी शाकिर, समशेर पुत्र रहमत, रहमत, कौशर अली पुत्र बरकत व जुबैदा पत्नी रहमत के खिलाफ केस दर्ज कर...