कौशाम्बी, जून 22 -- चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव में पुरानी रंजिश के चलते दंपती समेत छह लोगों की पिटाई की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैयद सरावां निवासी याशमीन पत्नी भल्लू ने बताया कि 20 जून की शाम उसका बेटा जाकिर दावत खाने पिपरी इलाके के सेवढ़ा गांव गया था। वहां पड़ोसी इम्तियाज पुत्र निसार मिल गया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। उस वक्त मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। पीड़िता की मानें तो आरोपी ने लौटते वक्त गुंगवा की बाग के समीप भी उसके बेटे संग अभद्रता की। इसका उलाहना देने पर आरोपी अपने परिवार के अज्जू, कल्लू व शानू पुत्र मुश्ताक के साथ घर पर चढ़कर बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने पीड़िता के साथ उसके बेट...