कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के रसूलपुर बड़गांव में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर बड़गांव निवासी सरिता देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने घर पर घरेलू काम निपटा रही थी। तभी पड़ोसी रामबाबू, उसका भाई वासुदेव, पत्नी आरती व भयाहू रूपा देवी आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के पति बबलू सरोज, बेटी रोशनी व बेटे उमेश को भी घर से खींचकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। कौशाम्बी थाना प्रभारी केके सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घाायलों का मेडिकल करा ...