प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- पट्टी थाना क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी निवासी अमरजीत मिश्र का आरोप है कि रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उनकी पत्नी सुनीता को मारपीट कर घायल कर दिया है। हमलावरों ने घरेलू सामान के साथ कुर्सियां भी तोड़ डाली। गाली-गलौज धमकी देते हुए आरोपी चले गए। पांच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...