मुरादाबाद, अगस्त 5 -- मझोला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पड़ोसियों ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के पीर का बाजार निवासी जहीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी उससे रंजिश रखते हैं। आरोप लगाया कि तीन अगस्त को दोपहर करीब डेढ़ बजे पड़ोसी सलीम, उसके बेटे अली, जरीफ, तौफीक और सुभान ने उसके घर आ गए। आरोपियों ने अनायास ही गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके मुताबिक आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...