हापुड़, सितम्बर 29 -- मोहल्ला आदर्श नगर के एक दंपती के साथ पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त रामकुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि पड़ोस में रहने वाले सुखपाल, उनकी पत्नी धर्मवती, पुत्री रविता और दीपमाला दबंग किस्म के लोग हैं। रामकुमार ने बताया कि 28 सितंबर को आरोपियों ने रास्ते में उन्हें और उनकी पत्नी को रोक लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनकी पत्नी धर्मवती को सिर में गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामकुमार ने बताया कि मारपीट के कारण दोनों को शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कष्ट हुआ। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। --

हिंदी हि...