धनबाद, जून 17 -- धनबाद। सरायढेला सुगियाडीह निवासी सुबोध यादव ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल सुबोध का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती सुबोध ने सोमवार की दोपहर सरायढेला थाना की पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि 15 जून की शाम सात बजे पड़ोसी दुर्गा यादव के मकान की छत पर दुर्गा यादव, सुरेंद्र यादव और हीरापुर झरना पाड़ा निवासी उनका ड्राइवर सोनू शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद तीनों उन्हें गाली देने लगे। इसके बाद तीनों के अलावा दुर्गा यादव की पत्नी सुनीता देवी, सुरेंद्र की पत्नी बबीता देवी और दुर्गा यादव के पुत्र सागर यादव ने अन्य चार-पांच लोगों के साथ उनके घर में घुस कर मारपीट की। आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच लाया गया। इसके बाद आरोपी 30 से 40 लोगों के साथ अस्पताल प...