कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी राजेंद्र ओझा ने बताया कि बुधवार की शाम पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी दबंग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पिटाई की। चीख-पुकार पर पहुंचे परिवार के सदस्यों को भी अपशब्द कहा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी नीरज मिश्रा, ब्रम्हानंद मिश्रा, कुंवर मिश्रा व रमाशंकर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायलों का मेडिकल करा दिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...