पीलीभीत, मार्च 6 -- पूरनपुर। पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने बिना वजह पहुंचकर युवक को गालियां दी। विरोध करने पर घर में घुसकर उसकी पिटाई लगा दी। बचाने आए परिवार के अन्य लोगों को भी जमकर पीटा। घटना को लेकर पड़ोस के कई लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी संतोष कुमार ने बताया 5 फरवरी को वह अपने घर था। तभी पड़ोस के रहने वाले राम प्रकाश, राम बहादुर, श्रीपाल पुत्रगण चेतराम व नरेंद्र दरवाजे पर पहुंचकर गलियां देने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट पर आमदा हो गए। बचाने आई मां, बहन को भी लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जिससे सभी घायल हो गए। शोर सुनकर पड़ोस से कई लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चल...