रामपुर, मई 5 -- पड़ोसी ने पड़ोसी के घर पर कब्जा किया तो हंगामा हो गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के इमरता गांव का है। गांव निवासी कमला देवी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में रहकर मजदूरी करती है। गांव में उसके घर पर ताला लगा हुआ था। आरोप है पड़ोसी के घर शादी आई तो उसने अपना सामान एक कमरे में रख लिया। एक माह बीतने के बाद घर स्वामी ने सामान हटाने को कहा तो आरोपियों ने कुछ और दिन की मोहलत मांग ली। कुछ दिन बीतने के बाद घर स्वामी ने सामान हटाने की बात कही तो आरोपी घर बेचने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने पंचायत कराने की भी कोशिश की लेकिन, बात नहीं बनी। थाने पहुंची पीड़िता ने पूरा माजरा पुलिस को बताया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस...