प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोसियों ने बरसों पूर्व आबादी की जमीन पर बनाए गए छप्पर को गिरा दिया। विरोध पर मारपीट की। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अतरौरा मीरपुर गांव निवासी पूनम देवी पत्नी विनय कुमार निषाद ने एसपी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सोमवार को उसके पड़ोसी ने उसके आबादी में स्थित छप्पर को गिरा दिया। विरोध करने पर मारपीट की, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप हैं कि घटना का वीडियो लेकर पीड़ित महिला आसपुर देवसरा थाने पहुंची तो वहां पर एक दरोगा ने उसे ही गाली-गलौज देकर भगा दिया। पीड़ित महिला पड़ोसियों की दबंगई का वीडियो लेकर एसपी से मिलने मंगलवार को पहुंची। उन्हें पीड़ा बताई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी प्रतापगढ़ ने थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई ...