कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- अजुहा कस्बे के मढ़ियामई रसूलपुर की रहने वाली साबरीन बानो पत्नी हैदर अली ने बताया कि मंगलवार सुबह उसका बेटा तबरेज मोहल्ले में खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी के बच्चों से उसका झगड़ा हो गया। इतनी सी बात पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक वह गर्भवती है। आरोपियों ने उसके साथ उसकी सास रईशा को भी पीटा। चौकी प्रभारी अंशुमान मिश्र का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...