प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार दोपहर महिला, पति और बेटे की पिटाई के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कधंई थाना क्षेत्र के सराय जमुहारी निवासी रामरती ने तहरीर देकर बताया कि रंजिश को लेकर पड़ोसी काफी समय से खुन्नस को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। इसी बीच रामरती ने मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से रामरती तथा उसके पति राम असारे, बेटा सचिन की जमकर पिटाई करते हुए में घुसकर तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा। इलाज के बाद रामरती की तहरीर पर सराय जमुहारी निवासी रमाकांत, अभिषेक, अखिलेश, कृष्णा, प्रमिला देवी और नेहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ कधंई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि रंजिश को लेकर एक पक्ष को मारा-पीटा गया था। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...