बरेली, सितम्बर 15 -- दहेज की खातिर महिला को प्रताड़ित कर पति ने पड़ोसियों के सामने तीन तलाक दे दिया। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हजियापुर में खजूर वाली गली की रहने वाली उजमा ने पुलिस को बताया कि उनका निकाह करीब डेढ़ साल पहले कांकरटोला चौकी के पास रहने वाले मोहसिन के साथ हुआ था। शादी के महीने भर बाद ही पति मोहसिन, सास कमरजहां, ननद तरन्नुम, बहनोई राजू और मामा अशरफ दहेज की खातिर उन्हें प्रताड़ित करने लगे। मायके से रकम लाने को उन पर दबाव बनाया जाता था। कई बार उन्होंने मायके से रुपये लाकर भी दिए। इसके बाद 26 अगस्त की सुबह मोहसिन ने पड़ोसियों के सामने उन्हें तीन तलाक दे दिया। इसके बाद वह रोती हुई मायके पहुंची। अब ससुराल वाले पुलिस में शिकायत करने पर हत्या कराने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एडीजी से शिकायत कर थाना बारा...