पटना, जनवरी 25 -- फुलवारीशरीफ के महत्वाना इलाके में शुक्रवार की रात दो पड़ोसियों के बीच छज्जा को लेकर विवाद में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद गोलीबारी में 35 वर्षीय मो. नेमत को पैर में गोली लग गई। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छज्जा को लेकर पड़ोसियों में विवाद की बात सामने आई है। मारपीट और गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है। पुलिस पीएमसीएच पहुंचकर पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि गोली किसने चलाई व किस परिस्थिति में गोली लगी, इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...