गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित कायस्तवाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार रात को पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इस हिंसक झड़प में एक महिला समेत दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक तरफ से पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से पिता और पुत्र को चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात मोहल्ले में दो परिवारों की महिलाओं के बीच तू-तड़ाक (कहासुनी) से विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते, यह बहस गाली-गलौज में बदल गई और फिर दोनों तरफ से पुरुष भी इसमें कूद पड़े। मामूली कहासुनी ने जल्द ही गंभीर रूप ले लिया, और विवाद लाठी, डंडा, सरिया और चाकू चलने तक पहुंच गया। पहले पक्ष से अनिता, उनके पति मुकेश और उनके बेटे को गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं, ...