लखनऊ, नवम्बर 25 -- काकोरी के चकौली गांव में पड़ोस के घरों में बाहर से कुंडी लगाकर चोरों ने बंद घर से जेवर, नकदी सहित 7 लाख रुपये का माल बटोर लिया। घटना के समय गृह स्वामी परिवार सहित ससुराल में शादी शामिल होने गया था। जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। चकौली निवासी ट्रेडर्स कारोबारी अमित कुमार वर्मा के मुताबिक सोमवार को वह परिवार सहित ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच चोर उनके मकान के पिछले गेट की ओर से फांद कर अंदर घुस गए। चोरों ने अलमारी में रखे 2.20 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। चोरों ने घटना के वक्त पड़ोसियों के घरों में बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई बाहर न आ सके। मंगलवार सुबह उनके छोटे भाई अमरेंद्र घर पहुंचे तो उनको कमरे के दरवाजे खुले मिले। इस...