सासाराम, मई 25 -- रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नारायणचक भुइया टोला में शनिवार की शाम हंगामा कर रहे व्यक्ति से परेशान पड़ोसियों की पिटाई से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दी है। मृतक की पहचान नारायण चक निवासी मनोज बिंद के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया गया मनोज शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा उनके पिता की लाठी-डंडे से पिटाई की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि घटना के पहले पत्नी-पति के बीच विवाद हुआ था। वहीं परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा डंडे से...