काशीपुर, अक्टूबर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के मुकंदपुर, दभौरा मुस्तकम निवासी बाबूराम पुत्र देवराशन ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसके पड़ोसी वीर सिंह पुत्र छोटे लाल, उसका साला मुकंदपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र रामकुंवर जो कि खुद को एक एनजीओ से जुड़ा बताता है। आरोप लगाया कि 9 अक्तूबर की रात लगभग 7.30 बजे वीर सिंह, विनीत, विशाल व धारा अपने परिजनों के साथ धारदार हथियारों के साथ जबरन घर में घुस आए तथा गाली-गलौज करने लगे। घर पर उसका पुत्र कन्हैया और उसकी माता मिथलेश थी। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कहा कि हमले में कन्हैया क...