बागपत, जून 30 -- थाना दोघट क्षेत्र के गांव दाहा की रहने वाली युवती ने पड़ोसन और उसके परिवार पर 80 लाख रुपये नकद व 25 तोले सोना ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गुलिस्ता ने बताया कि वह एक अशिक्षित युवती है और उसके पिता आयुर्वेदिक दवाइयों के विक्रेता हैं। पूर्व में वह दिल्ली के नागली क्षेत्र में डेरी का व्यवसाय भी करते थे। डेरी और भैंसों को बेचकर करीब 80 लाख रुपये की रकम प्राप्त हुई, जो घर में सुरक्षित रखी गई थी। तीन बहनों की शादी के लिए 25 तोले सोना भी रखा गया था। गुलिस्ता के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली महिला से उसकी दोस्ती थी। वह अक्सर घर आती-जाती थी। गुलिस्ता ने बताया कि एक मई को शबनम ने उसे डराया कि उसकी दुकान पर छापा पड़ा है और अब घर पर भी पड़ सकत...