नोएडा, फरवरी 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी स्थित घर में घुसकर पड़ोसन ने महिला पर तेजाब फेंक दिया। यह घटना करीब चार माह पुरानी है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर फेज-1 थाने में आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि आरोपी उसके पड़ोस में ही रहते थे और अक्सर उसके साथ बिना कारण विवाद करते थे। आरोप है कि इसी रंजिश में बबली 14 अक्तूबर को बोतल में तेजाब लेकर घर में आ गई। वह इस दौरान खाना बना रही थीं। विवाद के बाद उसने पीड़िता का चेहरा खराब करने का प्रयास किया। हालांकि, बचाव करने पर तेजाब की कुछ छींट उसकी आंख में चली गईं, जिससे वह घायल हो गईं। उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया। पीड़िता के अ...