गाज़ियाबाद, जून 19 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में महिला ने पड़ोसन पर गहने व डॉलर समेत पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी का आरोप लगाया है। लौटाने को कहा तो आरोपी ने प्रेमी के साथ मिलकर धमकी दी। तीन सप्ताह पुराने मामले में डीसीपी के आदेश पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहीदनगर की वाल्मीकि कॉलोनी में अनीता पति सफराज और बेटी के साथ रहती हैं। अनीता ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी हिना उनके घर आती-जाती है। 23 मई को वह मायके दवा लेने गई थीं, जबकि पति काम पर थे। दवा लेकर लौटीं तो घर की अलमारी खुली मिली। इसमें रखी दो तोले सोने की चेन, डेढ़ तोले का लॉकेट, चांदी का ब्रेसलेट, हीरे की दो अंगूठी, लौंग, पांच हजार से अधिक डॉलर और पांच हजार रुपये गायब थे। बेटी ने बताया कि हिना आई थी। हिना से बात की तो उसने सामान लौटाने से इंकार कर दिया। दबाव देने...