कौशाम्बी, मार्च 18 -- होली में पड़ोसन को भौजाई कहना कोखराज के परसरा गांव में विवाद का कारण बन गया। इस बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें पिता-पुत्र समेत पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी रामसुरेमन ने बताया कि होली पर 15 मार्च की रात उसके बेटे गुलाब ने पड़ोसी प्रवेश की पत्नी नीता को भौजाई कहकर पुकार दिया था। वह गांवदारी के हिसाब से रिश्ते में भौजाई लगती भी है। पत्नी से किए गए मामूली मजाक पर भड़के प्रवेश ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट में एक तरफ से रामसुरेमन, उसके बेटे गुलाब को चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ से प्रवेश के भाई बृजेश, आशीष और पत्नी ...