कानपुर, दिसम्बर 7 -- कल्याणपुर । रतनपुर कॉलोनी निवासी किशोर पड़ोसन को ब्लैकमेलिंग से बचाने के लिए खुद ही पीड़िता के परिजनों के वसूली के जाल में फंस गया। करीब तीन माह तक पुलिस दफ्तरों और थाने के चक्कर काटने के बाद आखिरकार कोर्ट के आदेश पर पनकी पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। किशोर ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को उसकी पड़ोसन ने बताया कि एक युवक उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांग रहा है। महिला ने किशोर से मदद मांगी। पीड़िता ने पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपये की रकम पनकी थाने के पीछे पाटनी पार्क में ब्लैकमेलर को देने की बात कही। किशोर ने मदद के भाव से रुपए पहुंचा भी दिए। लेकिन आरोपी युवक ने अगले ही दिन उसी स्थान पर दूसरी किस्त भी बुलाकर ले ली। कुछ दिनों बाद पीड़ित महिला के ...