लखनऊ, नवम्बर 13 -- काकोरी, संवाददाता। पारा इलाके की एक कालोनी में 18 सितंबर को ऑटो चालक की खुदकुशी मामले में उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की पत्नी ने पड़ोसन पर शराब पिलाकर शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर पति को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। बाराबंकी जिले का निवासी 31 वर्षीय आटो चालक पारा क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी के मुताबिक पति ने 18 सितंबर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि पडोस में रहने वाली महिला ने पति को शराब पिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाये। इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो व फोटो भी बना कर रख लिए। इसी वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपी महिला, आटो चालक पर पत्नी और बच्चों को छोड़कर शादी करने का दबाव बना रही थी। जब उसने मना कि...